तमिलनाडु: कांचीपुरम में मंदिर के पास बम धमाका
कांचीपुरम,तमिलनाडु में कांचीपुरम जिले के एक मंदिर के पास एक अज्ञात चीज के फटने से रविवार को बम धमाका हो गया। इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
यह बम धमाका कांचीपुरम जिले के तिरुपुर में गंगाई अम्मन मंदिर के पास हुआ। पुलिस ने कहा कि कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि विस्फोट में चार लोग घायल हो गए हैं। ‘रहस्यमय’ विस्फोट ने इलाके के लोगों के बीच दहशत फैला दी। लोग तुरंत मंदिर के चारों ओर इकट्ठा हो गए। विस्फोट के कारण मंदिर से सटी एक इमारत को भी नुकसान पहुंचा है।
प्रारंभिक जांच में अहम खुलासा
पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह एक देसी बम था, जिस कारण विस्फोट हुआ था।किसी ने मंदिर के टैंक में इस बम छिपा दिया था और टैंक की सफाई के दौरान किसी ने इसे हटा दिया और पास के एक पेड़ पर बम रखा था। इसके गिरने के बाद यहां धमाका हुआ था। फिलहाल इसकी आगे जांच की जा रही है।
108 total views, 1 views today