जिलाधिकारी श्री सविन बंसल की सराहनीय पहल : ताकुला व देवीधुरा पेयजल टैंक जिला योजना को जिला योजना में स्वीकृति
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 22 जून 2020, नैनीताल (सूचना)। विगत जनवरी माह की 16 तारीख को जिलाधिकारी श्री सविन बंसल द्वारा पटवाडाॅगर होते हुए देवीधुरा भम्रण कर, जमीरा में जनता दरबार लगाया गया था, जिसमें ग्राम पंचायत बेलुवाखान के तोक ताकुला व ग्राम सभा देवीधुरा क्षेत्र की जनता द्वारा पेयजल की सम्मस्या प्रमुखता से उठाई गयी थी। जिस पर जिलाधिकारी ने ताकुला व ग्राम सभा देवीधुरा में क्षेत्र की पेयजल की सम्मस्या को गम्भीरता से लेते हुए पेयजल सम्मस्या निदान हेतु ताकुला व देवीधुरा में पेयजल टैंक जिला योजना में रखने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये थे, जिनको अब जिला योजना में स्वीकृत मिल गई है। शीघ्र ही पेयजल टैंको का निर्माण प्रारम्भ किया जायेगा।
जिलाधिकारी के क्षेत्र भम्रण व जनता दरबार का आयोजन कर क्षेत्र की पेयजल की सम्मस्या का निदान करने पर ज्येष्ठ प्रमुख भीमताल हिमांशु पाण्डे ग्राम प्रधान व क्षेत्र की जनता द्वारा जिलाधिकारी श्री सेविन बंसल का आभार व्यक्त किया।
150 total views, 1 views today