ताज ऋषिकेश रिसॉर्ट एण्ड स्पा के मैनेजमेंट अथॉरिटी ने वर्तमान हालात से कराया अवगत
आकाश ज्ञान वाटिका, 31 मार्च 2021, बुधवार, ऋषिकेश। ताज ऋषिकेश रिसॉर्ट एंड स्पा में अभी कोई भी मेहमान नहीं हैं और पिछले 5 दिनों से हमने कोई भी बुकिंग्स नहीं ली हैं।
ताज ऋषिकेश रिसॉर्ट एंड स्पा के मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा अवगत कराया गया कि, “हमारे मेहमानों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। उत्तराखंड में मौजूदा हालातों को देखते हुए और पर्याप्त सावधानी बरतने के उद्देश्य से अगली सूचना मिलने तक होटल में कोई भी बुकिंग्स और आगमन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जिनके टेस्ट रिपोर्ट्स पॉजिटिव थे वो सभी होटल कर्मचारी क्वारंटाइन में हैं। उनमें से अधिकांश असिम्पटोमैटिक हैं। उन्हें भोजन, चिकित्सा देखरेख और सहायता सहित सभी आवश्यक देखभाल दी जा रही है। सभी आवश्यक नियम और दिशानिर्देशों का पालन करने में हम स्थानीय अधिकारीयों को पूरा सहयोग दे रहे हैं।”
होटल के सभी विभागों में सभी जगहों पर, लगातार सैनीटाइजेशन सहित स्वच्छता और सुरक्षा के सभी नियमों का हम पालन कर रहे हैं। कर्मचारियों और मेहमानों के लिए सुरक्षित वातावरण को सुनिश्चित करने और कोविड-19 के फैलाव को रोकने में सरकार की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
विदित रहे कि ताज ऋषिकेश रिसॉर्ट एंड स्पा में बीते दिनों में कोरोना संक्रमित लोग पाए गए थे।
312 total views, 1 views today