स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन एवं स्पर्श गंगा की सामूहिक बैठक एवं सामाजिक गतिविधियों का आयोजन
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 18 अगस्त 2020, देहरादून। स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन एवं स्पर्श गंगा टीम समय समय पर पर्यावरण संरक्षण एवं वातावरण को स्वच्छ रखने हेतु अनेकों सामाजिक गतिविधियों का आयोजन करती रहती हैं। इसके अतिरिक्त जनसेवा एवं समाजसेवा के विभिन्न कार्य भी इन संस्थाओं द्वारा निरंतर किये जाते रहे हैं। कोरोना महामारी की इस अवधि में इन संगठनों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है।
आज स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन एवं स्पर्श गंगा की सामूहिक बैठक रविंद्र सिंह पडियार की अगुवाई में शिमला बायपास, झिंवारेड़ी, देहरादून में पूजा नौटियाल की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में संगठन में नए सदस्य जोड़े गए। बैठक में संगठन के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के बारे में विचार-विमर्श किया गया एवं संगठन के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गई। जिसमें संगठन के सदस्यों को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में पहल की जाएगी। संगठन द्वारा मीनाक्षी को संगठन की टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। आज इस अवसर पर फंगल इंफेक्शन की दवाई का मुफ्त वितरण किया गया।
सभी सदस्यों ने गाँव में निरंतर स्वच्छता अभियान चलाने की प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर सावित्री पुरोहित ने कहा कि गाँव में वृक्षारोपण भी किया जाएगा। इस अवसर पर दर्शनी रमोला, संगीता, भारती, गुड्डी सती, रजनी, अन्नु, रुची, सविता, शकुंतला, विनीता, उषा, मालती, ज्योति, भारती सती, सुनीता सती, पूनम रतूड़ी, सुमन आदि मौजूद रहे।
[box type=”shadow” ]
वही एक अन्य कार्यक्रम में स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन एवं स्पर्शगंगा के तहत आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की पुण्य तिथि पर लक्ष्मण सिद्ध बाबा के मंदिर मे स्पर्श गंगा टीम देहरादून के सदस्यों ने वृक्ष रोपण किया। टीम के सभी सदस्यों की मौजूदगी में और साथ ही महन्तजी के द्वारा कार्यक्रम किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में टीम के सदस्यों में परिवेश फाउंडेशन के सचिव श्री रविंद्र सिंह पडियार, सुषमा कुकरेती, अर्चना बागड़ी, अनु शर्मा, गौरी रौतेला, दीपा रौथान, अर्चना मनोरी, टीम तिलक सिंह परमार आदि सदस्य मौजूद रहे।
111 total views, 1 views today