“युवा चेतना दिवस” के रूप में मनाई गयी स्वामी विवेकानन्द की 158वीं जयन्ती
- आयुक्त कुमाऊँ मण्डल एवं जिलाधिकारी नैनीताल ने स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए
आकाश ज्ञान वाटिका, १२ जनवरी २०२१, मंगलवार, हल्द्वानी (सूचना)। स्वामी विवेकानन्द के 158वीं जयन्ती को “युवा चेतना दिवस” के रूप मे मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं से दोतरफा संवाद किया। कार्यक्रम मे जनपद के 25 युवाओं जिनमें हाईस्कूल, इन्टर के टाॅपर विद्यार्थियों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं, स्वरोजगारियों, एनएसएस के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयुक्त कुमाऊँ मण्डल अरविन्द सिंह हृयांकी, जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये।
वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित करते हुए सुबे के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने युवाओं से कहा ‘‘उठो, जागो और तब तक नहीं रूको, जब तक लक्ष्य न प्राप्त हो जाए’’। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द भारतीय संस्कृति के संवाहक थे। उन्होंने कहा हमें विवेकानन्द जी के बताये हुये मार्ग का अनुश्रवण करना चाहिए। उन्होने युवाओं से दोतरफा संवाद करते हुये सुझाव भी मांगे ताकि सुझाओं को योजना एवं नीतियां बनाते समय जोडा जा सके। उन्होंने कहा कि हमें स्वरोजगार की ओर फोकस करना होगा तथा अपने स्थानीय उत्पाद खान-पान को बढावा देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रकृति ने जो हमको दिया है उसका बेहतर इस्तेमाल करते हुये वैल्यू एडिसन भी करना होगा। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर युवा आयोग बनाया जायेगा जिसमें युवाओं की जिझासा एवं शंकाओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 127 जगह विद्यार्थियों का निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमे प्रथम को 1 लाख, द्वितीय को 75 हजार व तृतीय को 50 हजार की धनराशि पुरस्कार मे दी जायेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं के बेहतर भविष्य बनाने हेतु प्रत्येक वर्ष सरकार द्वारा आईएएस पीसीएस, एनडीए की कोचिंग दी जा रही है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने मेघावी छात्र-छात्राओं, स्वरोजगारियों से वार्ता करते हुये योजनाओं की जानकारियाँ भी ली।
आयुक्त श्री अरविन्द सिंह हृयांकी व जिलाधिकारी श्री सविन बंसल द्वारा हाईस्कूल के टाॅपर बच्चे नेहा बिष्ट, हिमानी मेहता, हर्षित बोरा, अर्पित जोशी, अंशुल अग्रवाल व इन्टर के टाॅपर करूणा बुडलाकोटी, युगल जोशी, मुकेश उपाध्याय, अंजलि वर्मा, एनएसएस के मोहित कार्की, दीक्षा बिष्ट, कनक पाण्डे, रजिया खांन मुख्यमंत्री रोजगार योजना के स्वरोजगारी शालिनी पंत, सौरभ नयाल, कविता, राहुल फुलारा, कमल पाण्डे तथा स्वयं सहायता समूह की यामिनी आर्या, पुष्पा पडालिनी, पुष्पा देवी, सुनिता बोरा, ज्योति को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, केएस टोलिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के. गुप्ता,एपीडी संगीता आर्या, जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ति जोशी के अलावा स्कूली छात्र-छात्रायें, स्वयं सहायता समूह के लोग उपस्थित थे।
70 total views, 1 views today