स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने किया कोरोनेशन अस्पताल का औचक निरीक्षण
- दिल्ली से लौटते ही कोरोनशन अस्पताल पहुँचे डॉ० धन सिंह रावत
- अस्पताल प्रशासन को दी सख्त हिदायत, कहा – लापरवाही पर नापेंगे जिम्मेदार अधिकारी
आकाश ज्ञान वाटिका, 12 जुलाई 2021, सोमवार, देहरादून। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने दिल्ली दौरे से लौटते ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे कोरोनेशन अस्तपाल का रूख किया। जहाँ उन्होंने अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों एवं उनके तीमारदारों से मुलकात कर उनका हालचाल जाना।
औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह मरीजों के ईलाज में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि अस्पातल परिसर की प्रत्येक दिन सफाई सुनिश्चित की जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ आम लोगों को मिले। डाँक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर से दवाई लिखे जाने वह उन्होंने भारी नाराजगी जताई । उन्होंने कहा कि मरीजों को दवा अस्पताल से ही उपलब्ध कराई जाय।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने अधिकारियों को स्पष्ट किया वह किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे और लापरवाह अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायेंगे।
113 total views, 1 views today