गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान एवं जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने 6 करोड़ 66 लाख से निर्मित होने वाले बस अड्डा पार्किंग का विधिवत भूमि पूजन कर किया शुभारंभ
आकाश ज्ञान वाटिका, 8 सितम्बर 2022, गुरूवार, उत्तरकाशी। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान एवं जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने गुरुवार को जियोग्रिड दीवार के पास 6 करोड़ 66 लाख से निर्मित होने वाले बस अड्डा पार्किंग का विधिवत भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। बस अड्डा पार्किंग निर्माण का जिम्मा पेयजल निर्माण निगम को दिया गया है। जो एक साल के भीतर निर्माण कार्य को पूरा करेगी। बस अड्डे में एक साथ 16 बसे,43 टैक्सियां औऱ 51 दोपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे।
विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि जनता की बस अड्डा पार्किंग को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी,जिसकी आज शुरुआत हो गई है। जल्दी ही बस अड्डा तैयार हो जाएगा। बस अड्डा पार्किंग के लिए धनराशि जारी होने पर विधायक ने मुख्यमंत्री जी का भी आभार व्यक्त किया। विधायक ने कहा कि पार्किंग नहीं होने से स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब पार्किंग के अस्तित्व में आने से निश्चित रूप से लोगों को इसका लाभ मिलेगा। विधायक ने कहा कि प्रथम चरण में बस अड्डे पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। दूसरे चरण में लीसा डिपो तक पार्किंग का विस्तार कराने का प्रयास किया जाएगा।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा कि जिला मुख्यालय पर बड़ी पार्किंग का होना बेहद जरूरी था। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यह पार्किंग विशेष महत्व रखती है। उन्होंने कार्यदायी संस्था को तय समय के भीतर गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम निर्माण नरेंद्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,सहकारी बैंक के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, रावल अशोक सेमवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख चंदन सिंह पंवार, रजनी कोटवाल सहित लोकेंद्र विष्ट, देशराज बिष्ट, अजीतपाल, मनोज चौहान, सूरत गुसाईं, हंसराज चौहान, ललिता सेमवाल, किरण पंवार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
197 total views, 1 views today