उत्तराखण्डताज़ा खबरें
मुख्यमंत्री ने किया निर्माणाधीन सूर्यधार झील का आकस्मिक निरीक्षण
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। २ दिसम्बर, २०१९ (सोमवार)। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने निर्माणाधीन सूर्यधार झील का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर हाल में निर्धारित अवधि में सूर्यधार झील का काम पूरा कर लिया जाए। सूर्यधार झील के निर्माण से डोईवाला विकासखण्ड के 29 गांवों को पीने व सिंचाई के लिए ग्रेविटी आधारित जलापूर्ति होगी। परियोजना की अनुमानित लागत 50 करोड़ रूपए है पर सम्भावना है कि लगभग 30 करोड़ रूपए में परियोजना पूरी हो जाएगी। इसकी डिजाईन इस तरह से की है कि इसमें सिल्ट की समस्या नहीं आएगी। क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियाँ बढने से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
181 total views, 1 views today