“प्रधानमंत्री जन-धन योजना” (PMJDY) के सफलतम 6 वर्ष पूर्ण
आकाश ज्ञान वाटिका, २८ अगस्त २०२०, शुक्रवार। प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) भारत में वित्तीय समावेशन पर आधारित एक राष्ट्रीय मिशन है, जिसका मुख्य उद्देश्य देशभर के समस्त परिवारों को बैंकिंग सुविधायें मुहैया कराना एवं हर परिवार का बैंक खाता खुलवाना है। इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2014 को तथा इसका शुभारंभ 28 अगस्त 2014 को किया गया। इस परियोजना की औपचारिक शुरुआत से पहले मा० प्रधानमंत्री द्वारा सभी बैंको को ई-मेल भेजा गया था जिसमें उन्होंने “हर परिवार के लिए बैंक खाता” को एक ‘राष्ट्रीय प्राथमिकता’ घोषित किया और सात करोड़ से भी अधिक परिवारों को इस योजना में प्रवेश देने और उनका खाता खोलने के लिए सभी बैंको को कमर कसने को कहा।
[box type=”shadow” ]परियोजना के उद्घाटन के दिन ही खोले गए 1.5 करोड़ बैंक खाते
28 अगस्त 2014 को योजना के उद्घाटन के दिन भारत भर में समस्त बैंकों द्वारा एक साथ लगभग 60,000 शिविर लगाए गए। योजना के पहले दिन ही 1.5 करोड़ बैंक खाते खोले गए। मा० प्रधानमंत्री ने इस अभूतपूर्व अवसर को भारत के लिए “वित्तीय स्वतंत्रता दिवस” बताया। 2 अक्तूबर 2014 तक पीएमजेडीवाई में 5.29 करोड़ खाते खोले गए, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों के 3.12 करोड़ और शहरी क्षेत्र के 2.17 करोड़ खाते शामिल हैं। 1.78 करोड़ खातों में रुपे कार्ड जारी किया गया। केन्द्र शासित प्रदेश पुदुचेरी और चंडीगढ़ तथा गुजरात के मेहसाणा और पोरबंदर जिलों में बैंकिंग सुविधाओं के प्रावधान के साथ समस्त परिवारों को पीएमजेडीवाई में शामिल किया गया।
[highlight]मा० प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई इस सफलतम एवं महत्वाकांक्षी योजना के तहत देशभर में अब तक कुल 40.35 करोड़ से अधिक खाते खोले जा चुके हैं जिनमें ₹130,701.05 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। खोले गए कुल खातों में से 63.6 फीसदी खाते ग्रामीण क्षेत्रों तथा 55.2 फीसदी खाताधारक महिलायें हैं।[/highlight]
प्रधानमंत्री “जन-धन योजना” की 6वीं वर्षगाँठ पर, वित्त मंत्रालय ने कई ट्वीट कर, इस योजना की उपलब्धियों जानकारी दी है। इस योजना के तहत PMJDY खाताधारकों को कुल 29.75 करोड़ रुपे (RuPay) कार्ड जारी किए गए हैं। पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत, अप्रैल-जून, 2020 के दौरान महिलाओं के पीएमजेडीवाई खाताधारकों के खातों में कुल 30,705 करोड़ रुपये जमा किए गए। लगभग 8 करोड़ प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) खाताधारकों को विभिन्न योजनाओं के तहत सरकार से प्रत्यक्ष लाभान्तरण प्राप्त हुआ है।
[/box]
प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ:
- इस योजना के तहत बैंक द्वारा खाताधारक को ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है, जिससे खाताधारक खाते में रूपये समाप्त होने के दशा में भी दस हजार रूपये (10,000 रूपये) तक की धनराशि को ओवरड्राफ्ट के रूप में एक निश्चित ब्याजदर पर अपने कहते के माध्यम से निकल सकते हैं।
- सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता अर्थात सब्सिडी की धनराशि अब जन धन खाते में सीधे जमा हो जाएगी जिससे बीच में होने वाले भ्रष्टचार पर लगाम लग जायेगा।
- जन-धन योजना के कहते जीरो बैलेंस अकाउंट खाता होता है अर्थात यह खाता शून्य राशि से खोला जा सकता है और इसमें कोई न्यूनतम राशि रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
- जन धन खाते को खोलने के साथ ही खाताधारक को एक रुपे डेबिट कार्ड (RuPay Debit) Card) दिया जाता है जिससे खाताधारक महीने में 4 बार अपने खाते से पैसे निकल सकता है।
- जन-धन योजना के तहत 10 वर्ष के बच्चे का भी खाता खोला जा सकता है।
- यदि खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो खाताधारक के परिवार को तीस हजार रूपये (रूपये 30,000/=) दिए जाते है और यदि मृत्यु किसी दुर्घटना के कारण होती है तो खाताधारक के परिवार को एक लाख रूपये (रूपये 100000/=) की धनराशि दी जाती है।
सम्बंधित खबर के लिए,
यहाँ क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/test/living-standard-of-poor-people-is-improved-by-pradhanmantri-jan-dhan-yojana/
142 total views, 1 views today