उत्तराखण्ड
कालाढूंगी थाना क्षेत्र में युवती की जली लाश मिलने से हड़कंप
आकाश ज्ञान वाटिका। ३१ जनवरी, २०२० (शुक्रवार)। हल्द्वानी। आज सुबह हल्द्वानी के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में बैल पोखरा सड़क किनारे एक युवती की जली हुई लाश मिली। सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवती के शव की हालत देख लोग दहशत में हैं। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, घटना देर रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है। लोगों ने सुबह सड़क से 100 मीटर अंदर खेत में युवती की लाश देखी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
73 total views, 1 views today