मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्षा मधु जैन ने जाखणीधार की बेटी प्रीति पर हुए जघन्य अपराध पर कड़ी आपत्ति जताते हुए दोषियों के लिए कठोरतम सजा की माँग की
आज जरुरत है कि देश की आधी आबादी यानि महिलाओं का हर क्षेत्र में सशक्तिकरण किया जाए, जो देश के विकास का आधार बनेंगी : मधु जैन
आकाश ज्ञान वाटिका, 21 सितम्बर 2022, बुधवार, देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन को जानकारी प्राप्त हुई कि अनुसार टिहरी जनपद के जाखणीधार की बेटी राजधानी देहरादून के जीवनगढ़ में अपने ससुराल में रह रही थी तथा जिसके साथ हैवानियत की हदें पार करते हुए, प्रीति की सास और ननद ने उसको गरम तवे से जलाया गया। इस जघन्य कृत्य पर संगठन की प्रदेश अध्यक्षा मधु जैन ने कड़ी आपत्ति और रोष व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ित महिला प्रीति के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि मैं पीड़ित परिवार के साथ हूँ और और दोषी सास और ननद पर कठोर कार्यवाही और दोषियों के लिए सख्त से सख्त सजा की माँग करती हूँ। यह घटना वास्तव में हृदय विचलित करने वाली है, ह्रदय विदारक है, असहनीय है, रोंगटे खड़े करने वाली है, इस मामले का संज्ञान लेते हुए, जल्दी से जल्दी कार्यवाही और इस प्रकरण में लिप्त सभी दोषियों को सजा दी जाए, जिससे इस तरह की पुनरावृति भविष्य में दोबारा न हो।
संगठन की प्रदेश अध्यक्षा मधु जैन आगे कहती हैं कि महिलाओं को उनके अपने ही परिवार और समाज द्वारा कई कारणों से दबाया गया तथा उनके साथ कई प्रकार की हिंसा हुई। इतना ही नहीं परिवार और समाज में भेदभाव भी किया गया। ऐसा केवल भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी दिखाई पड़ता है। महिलाओं के लिये प्राचीन काल से समाज में चले आ रहे गलत और पुराने चलन को नये रिती-रिवाजों और परंपरा में ढाल दिया गया था।
भारतीय समाज में महिलाओं को सम्मान देने के लिये माँ, बहन, पुत्री, पत्नी के रुप में महिला देवियों को पूजने की परंपरा है, लेकिन इसका ये कतई मतलब नहीं कि केवल महिलाओं को पूजने भर से देश के विकास की जरुरत पूरी हो जायेगी। आज जरुरत है कि देश की आधी आबादी यानि महिलाओं का हर क्षेत्र में सशक्तिकरण किया जाए, जो देश के विकास का आधार बनेंगी।
139 total views, 1 views today