प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उत्तराखंड भाजपा की पहली वर्चुअल जनसभा में कॉंग्रेस को लिया आड़े हाथों, जानिए क्या कहा ?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक बोले, “कॉंग्रेस की नीयत में हमेशा ही रहा है खोट”
आकाश ज्ञान वाटिका, 18 जनवरी 2022, मंगलवार, देहरादून। उत्तराखंड भाजपा की पहली वर्चुअल जनसभा में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत वर्चुअल सभाए ही अधिक संभव हैं, इसलिए आप सभी मोदी जी, धामी जी और भाजपा के वास्तविक प्रतिनिधि बनकर जनता के बीच जाये और वोट के रूप में उनका आशीर्वाद लें। उन्होंने कॉंग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो कॉंग्रेस लोगों से एक मौका देने की अपील कर रहे हैं, उनको केंद्र और राज्य दोनों जगह सरकार बनाने का भरपूर मौका मिला था, लेकिन इनकी नीयत में ही खोट था इसलिए इन्होंने न तो स्वयं कोई कार्य किया और न ही उस समय केंद्र की मोदी सरकार को यहाँ मदद करने दी।
प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने अपने सम्बोधन में सभी कार्यकर्ताओं से कोविड नियमों का पालन करते हुए अपने और संपर्क में आने वाली जनता के स्वस्थ्य की चिंता करते हुए विधानसभा चुनावों में जीत के लिए जुट जाने का आहवाहन किया ।
इस वर्चुअल सभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ पार्टी महामंत्री संघटन अजेय कुमार, वर्चुअल सभा संयोजक पुष्कर काला, शेखर वर्मा, अजीत नेगी समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
119 total views, 1 views today