Breaking News :
>>शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व सीएम धामी ने राज्य के विद्या समीक्षा केन्द्र का लोकार्पण किया>>अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल>>बिलासपुर में भरे जाएंगे सुरक्षा कर्मियों के 100 पद, इच्छुक अभ्यर्थी इस दिन कर सकते है आवेदन >>सब्जियों के छिलके फेंकने की बजाय इन तरीकों से करें इस्तेमाल, होंगे कई फायदे>>इन्वेस्टर्स समिट की सफलता हेतु दून में जुटें प्रदेशभर के उद्यमी>>सगाई के कुछ ही दिन बाद महिला से दुष्कर्म कर की हत्या, शरीर पर मिले चाकू के निशान>>एशिया कप 2023- सुपर-4 राउंड में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया >>चिनूक हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ धाम में की ट्रायल लैंडिंग, इस दिन पहुंचाएगा पुननिर्माण सामग्री>>प्रभास भगवान राम के बाद अब निभाएंगे महादेव का किरदार, फिल्म कन्नप्पा में हुए शामिल>>पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने की योजना, केंद्र शुरू करेगा आयुष्मान भव कार्यक्रम>>महिला कैदियों की बदहाली>>CM धामी के दिशा निर्देशों पर डेंगू रोकथाम के लिए अगले 4 दिन चलेगा महाअभियान, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने दिये निर्देश>>आखिर क्यों चर्चा में है श्री बद्री–केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय..?>>भारतीय दूतावास ने किया स्पष्ट, मोरक्को भूकंप में किसी भी भारतीय नागरिक के प्रभावित होने की रिपोर्ट नहीं>>डेंगू की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने तैयार किया नया प्लान, जानिए >>ज्यादा नींबू पानी पीने से शरीर को होते हैं ये नुकसान, जानें कितने गिलास पीना फायदेमंद >>इसरो के आदित्य-एल1 ने सूर्य की तरफ बढ़ाया अहम कदम, तीसरी कक्षा में किया प्रवेश>>रोड़ी बेलावला थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर की गई हत्या >>अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ का टीजर जारी, दिखी सितारों की भीड़>>इंसानियत शर्मसार- गैंगरेप के बाद कपड़े भी साथ ले गए बदमाश, सड़क पर निर्वस्त्र देख लोगों ने समझा पागल
उत्तराखण्ड

एनआइओएस डीएलएड टीइटी प्रशिक्षितों को जेसीपी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने अपना समर्थन दिया

आकाश ज्ञान वाटिका, 21 नवम्बर 2021, रविवार, देहरादून। अपनी मांगों को लेकर एनआईओएस डीएलएड संगठन उत्तराखंड के प्रशिक्षित युवा बीते काफी समय से  एकता विहार में डटे हुए हैं और धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसकी क्रम में उन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास कूच किया किन्तु पुलिस के द्वारा उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया गया। इस दौरान जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे भी उन्हें अपना समर्थन देते हुए नज़र आईं।

20211121_120057

मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान मौजूद जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में एनआइओएस डीएलएड टीइटी प्रशिक्षितों की संख्या करीब बारह सौ हैं, लेकिन सरकार 2020-21 प्राथमिक भर्ती में उन्हें शामिल नहीं कर रही है। सरकार के इस लापरवाह रवैये की वजह से युवाओं में आक्रोश व्याप्त है और वे प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं।

भावना पांडे ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि इस वक्त उत्तराखंड के कईं बेरोजगार युवा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन व अनशन कर रहे हैं। यही नहीं इस सर्दी के मौसम में भी मजबूरन भूखे-प्यासे रहकर खुले आसमान के नीचे सोने को विवश हैं। बावजूद इसके सरकार को इनकी कोई परवाह नहीं है।

वहीं दूसरी ओर धरना दे रहे बेरोजगार युवाओं के समर्थन में उतरीं जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने अपनी टीम के साथ धरना स्थल पर ही डेरा डाल दिया है। यही नहीं वे लगातार इन आंदोलन कर रहे युवाओं का ध्यान रख रही हैं और इनके भोजन पानी की व्यवस्था करा रही हैं। इस कार्य के लिए उन्होंने अपने खर्च पर यहाँ भट्टी भी लगाई है जहाँ नियमित भोजन पकाने का कार्य किया जा रहा है।

VideoCapture_20211121-115949

आपको बता दें कि अपनी लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच करने जा रहे एनआइओएस डीएलएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ से जुड़े प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हाथीबड़कला बैरिकेडिंग पर ही रोक लिया। जिससे नाराज प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे भी प्रदर्शनकारियों के साथ मौजूद रहीं। वहीं उनकी पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। इसके बाद महासंघ ने नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा।

इस दौरान जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि वे उत्तराखंड की आंदोलनकारी बेटी हैं और पिछले कईं सालों से राज्य हित से जुड़े मुद्दों को लेकर आंदोलन करती आई हैं। अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे युवाओं को देख उनका मन भी इन युवाओं के हक़ की लड़ाई में शामिल होने को हुआ। इसी के चलते वे सभी धरना स्थलों पर जाकर अपना समर्थन एवँ सहयोग दे रही हैं।

 347 total views,  1 views today

error: Content is protected !!