13 मार्च को भराड़ीसैंण में होगी उत्तराखण्ड मंत्रिमंडल की बैठक
आरक्षण सहित आरक्षण सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हो सकता है फैसला
आकाश ज्ञान वाटिका, 13 मार्च 2023, सोमवार, भराड़ीसैंण/देहरादून। उत्तराखण्ड की पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार, 13 मार्च 2023 को भराड़ीसैंण में होगी। भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद 13 मार्च से #बजट सत्र की शुरूआत होगी।
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन में धामी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी। बैठक में पर्यटन, कार्मिक, वित्त, आपदा प्रबंधन, ऊर्जा समेत तमाम विभागों से संबंधित विषयों पर निर्णय लिए जाएंगे।
सोमवार, 13 मार्च 2023 को बैठक में राज्य आंदोनकारियों को नौकरी में आरक्षण देने का प्रस्ताव आ सकता है। वर्ष 2011 से राज्य आंदोलनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत #क्षैतिज आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस विधेयक को मंजूरी के लिए राजभवन भेजा गया था, लेकिन राजभवन की ओर से कुछ आपत्ति के बाद इसे वापस लौटा दिया गया था।
1,484 total views, 1 views today