स्टार प्लस के शो ‘नच बलिए-9’ वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले अविनाश सचदेवा और उनकी गर्लफ्रेंड का शो से खत्म होने वाला है सफर
आकाश ज्ञान वाटिका । स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले डांस रियलिटी शो नच बलिए से अब जल्द ही एक और जोड़ी का सफर खत्म होने वाला है। बताया जा रहा है कि इस हफ्ते शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले अविनाश सचदेवा और उनकी गर्लफ्रेंड शो से एलीमिनेट होने वाले हैं।
कुछ दिनों पहले शो में चार वाइल्ड कार्ड एंट्री ने शो में आईं थीं। जिसमें दो एक्स कंटेस्टेंट्स विशाल आदित्य- मधुरिमा तुली, उर्वशी ढ़ोलकिया- अनुज सचदेवा, पूजा बनर्जी-संदीप सेजवाल और अविनाश सचदेवा- पलक आए थे। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार अब अविनाश और पलक शो से इस हफ्ते एलीमिनेट होने वाले हैं। इस एलीमिनेशन को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली जोड़ी अविनाश और पलक ने शो में आने के बाद धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी। इनकी पहली परफॉर्मेंस से जज रवीना टंडन और अहमद खान काफी इंप्रेस हुए थे लेकिन अब कम वोट मिलने के कारण दोनों को शो से बाहर होना पड़ेगा।
नच बलिए शो अपने यूनिक कॉन्सेप्ट बलिए और एक्सके कारण पहले ही काफी सुर्खियों में बना हुआ है। आपको बता दें कि वाइल्ड कार्ड लेने वाली जोड़ी पूजा बनर्जी और संदीप सेजवाल भी शो छोड़कर जाने वाले थे। इसकी वज़ह पूजा बनर्जी की चोट बताई जा रही थी जो कि उन्हें रिहर्सल के दौरान लगी थी।
155 total views, 1 views today