शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट की दूसरी बरसी पर पिता एस.एस. बिष्ट ने जताई बेटे के नाम पर स्कूल खोलने की इच्छा
आकाश ज्ञान वाटिका, १७ फरवरी २०२१, बुधवार।देहरादून। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में आइईडी ब्लास्ट में 16 फरवरी 2019 को शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट की दूसरी बरसी पर उनके साहस और बलिदान को याद किया गया। शहीद के नेहरू कॉलोनी स्थित आवास में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। कई आम और खास लोग भी शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान शहीद बेटे को याद कर पिता एस.एस. बिष्ट व माँ श्रीमती रेखा बिष्ट की आंखें नम हो गईं।
शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता एस.एस. बिष्ट ने पत्रकारों से बातचीत में बेटे के नाम पर स्कूल खोलने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि सरकार भूमि उपलब्ध कराए तो वह इस स्कूल में निर्धन बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देना चाहते हैं। उनका सपना है कि वह बच्चों को सेना में जाने के लिए तैयार करें। इसके लिए उनकी मुख्यमंत्री से भी बात हुई है। विदित रहे कि शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता ने बेटे के नाम पर अल्मोड़ा और देहरादून जनपद में 11-11 बच्चों को दस-दस हजार रुपये की छात्रवृत्ति देने की पहल की है।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने भी शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि शहीदों का सम्मान करना हर देशवासी का कर्तव्य है। अगर हम सुरक्षित हैं तो इसका श्रेय उन सैनिकों को जाता है, जो सीमा पर देश की रक्षा के लिए विषम परिस्थिति में भी खड़े रहते हैं। उन्होंने शहीद के माता-पिता से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभुलाल बहुगुणा भी शहीद को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश और समाज के लिए कार्य करने वालों का स्थान सबसे अलग होता है। हम सभी इसलिए सुरक्षित हैं कि हमारे जवान सीमा पर देश के दुश्मनों से लोहा लेते हैं। देशवासियों की रक्षा के लिए वह हर मौसम में सीमा पर निर्भीक होकर डटे रहते हैं। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि उन्हें और उनके परिवार को पूरा सम्मान दें।
73 total views, 1 views today