पुलवामा अटैक ट्रिब्यूट सॉन्ग में अमिताभ बच्चन के बाद अब SRK भी आएंगे नजर
नई दिल्ली, Pulwama Attack Tribute Song में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बाद अब Shah Rukh Khan नजर आएंगेl
इसके पहले इस वीडियो में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के भी नजर आने की खबर थीl
तू देश मेरा (Tu Desh Mera) नाम से बन रहे गाने में पुलवामा आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को श्रद्धांजलि के तौर पर यह गाना रिकॉर्ड किया जा रहा हैंl इस गाने में अब इन सबके बाद शाहरुख खान को भी लिए जाने की खबर पिंकविला में छपी हैंl यह भी कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने अपने भाग की शूटिंग मुंबई में कर ली हैंl
शाहरुख खान के इस वीडियो में आने के बाद निर्माताओं ने उनका आभार व्यक्त किया हैंl शाहरुख खान ने भी निर्माताओं का वीडियो में लेने के लिए आभार व्यक्त किया हैंl इस बारे में हैप्पी प्रोडक्शन के MD अभिषेक मित्रा ने कहा कि शाहरुख खान के साथ इस वीडियो को शूट कर आनंद आयाl हमने मुंबई के महबूब स्टूडियो में गाने की शूटिंग कीl’ यह भी कहा जा रहा है कि इस गाने में इनके अलावा रणबीर कपूर और आमिर खान भी नजर आएंगेl इस गाने को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज करने की बात कही जा रही हैंl
हालांकि अभी इस पर कोई स्पष्ट तारीख तय नहीं हो पाई हैंl निर्माताओं ने इस वीडियो के अन्य कलाकारों का भी वीडियो में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया हैंl
52 total views, 1 views today