श्रीलंका के प्रधानमंत्री का तीन दिवसीय भारत दौरा, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
नई दिल्ली। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। तीन दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे विक्रमसिंघे गुरुवार शाम दिल्ली में पालम हवाई अड्डे पहुंचेंगे। विक्रमसिंघे शुक्रवार को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। श्रीलंकाई प्रधानमंत्री शविनार सुबह केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात करेंगे। इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
विवादों के बीच हो रहा दौरा
दरअसल, रानिल विक्रमसिंघे का विवादों के बीच हो रहा है। श्रीलंका के राष्ट्रपति ने भारत की खुफिया एजेंसी रॉ पर उनकी हत्या करवाने के आरोप लगाए हैं। हालांकि, इस दावे को कोलंबो ने गलत बताते हुए खारिज कर दिया है।. वहीं भारत सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने भी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन किया और अपने बारे में मीडिया में आई खबरों को पूरी तरह खारिज किया है।
67 total views, 1 views today