खेल मंत्री रेखा आर्या ने स्पोर्ट्स कॉलेज के बच्चो संग किया संवाद स्थापित, सुनी उनकी समस्यायें
खेल मंत्री रेखा आर्या ने समस्याओं के निस्तारण के सम्बंधित अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 11 अप्रैल 2023, देहरादून। सोमवार, 10 अप्रैल 2023 को प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या रायपुर, देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज पहुँची, जहाँ उन्होंने पढ़ाई के साथ फुटबाल, वॉलीबॉल, एथिलेटिक्स, क्रिकेट, हॉकी, बॉक्सिंग, बैटमिंटन, टेबिल टेनिस, जुड़ो सहित आदि खेलों का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों के साथ संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ संवाद करने का उनका मुख्य उद्देश्य यहाँ पर निवासरत बच्चों को यहाँ पर आ रही किसी भी प्रकार की समस्याओं को सुनना रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान यहां निवासरत बच्चों ने उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया है साथ ही बच्चों द्वारा कई सुझाव भी प्राप्त हुए हैं।खेल मंत्री ने कहा कि उनके द्वारा सभी की समस्यायें सुनने के साथ उनके जल्द निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने बच्चों से कहा कि आप सभी को अपने गेम को बेहतर करना है तो ओवर कॉन्फिडेंट न बनें, अपना कैरियर बनाना हो तो लक्ष्य पर मेहनत करनी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अब आप सभी को अपने परिवार की चिंता करने की जरूरत नहीं, अब ये हमारी जिम्मेदारी है। खेल मंत्री ने कहा कि अब खेलों में नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिन्हें अपनाना अत्यंत आवश्यक है। #Sports Minister Rekha Arya
इस अवसर पर निदेशक खेल जितेंद्र सोनकर, संयुक्त निदेशक डॉ० धर्मेन्द्र भट्ट, एस०के० सार्की,स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित विभागीय अधिकारीगण और बच्चे उपस्थित रहे।
1,106 total views, 1 views today