कोविड-19 टीकाकरण की गति शहरी क्षेत्रों में भी तेजी से बढ़ाने की जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
आकाश ज्ञान वाटिका, 6 जुलाई 2021, मंगलवार, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीनेशन, टीकाकरण तथा इससे सम्बन्धित इन्फ्रास्ट्रक्चर के सम्बन्ध में चिकित्सा विभाग और अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कोविड-19 टीकाकरण की गति शहरी क्षेत्रों में भी तेजी से बढ़ाने तथा सैम्पलिंग की प्रक्रिया को भी लगातार गतिमान बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला सर्विलांस अधिकारी को निर्देशित किया कि महत्वपूर्ण अस्पतालों में लगाये जाने वाले सैन्ट्रलाइज्ड ऑक्सीजन प्लांट तथा कॉन्सेंट्रेटरऔर ऑक्सीजन फिलिंग प्लांट इत्यादि लगाने की महानिदेशक स्वास्थ्य के स्तर पर ली जाने वाली मंजूरी को प्राथमिकता से लें तथा सम्बन्धित पक्ष से व्यक्तिगत रूप से इस सम्बन्ध में पहल करें। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया कि कोविड-19 की गाइडलाईन में जिस सीमा तक थोड़ी छूट दी गई है उसी सीमा तक उसका अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत किए जा रहे उपायों/कार्यों की नियमित समीक्षा करने, प्रभावी सर्विलांस कार्य करवाने, गाईडलाईन्स का काड़ाई से अनुपालन करते हुए मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन करवाने, जनमानस को कोविड-19 संक्रमण एवं उसके बचाव के प्रति पोस्टर, बैनर, पम्पलेट, संदेश के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाने को कहा। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों एवं बाजारों में सामाजिक दूरी का पालन ना करने तथा मास्क का उपयोग न करने वालों पर चालान की कार्यवाही की जाय तथा इन कार्यों में पुलिस की मदद प्राप्त कर ली जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि गाईडलाईन का पालन ना करने वालों पर निर्धारित प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाए।
832 total views, 1 views today