गोवा में कांग्रेस के कई विधायकों के BJP में जाने की अटकलें, पढ़िए पूरी खबर
आकाश ज्ञान वाटिका, 11 जुलाई 2022, सोमवार, पणजी। गोवा में कांग्रेस विधायकों में बगावत के सुर उठ रहे हैं। राज्य में कांग्रेस के कई विधायकों के भाजपा में जाने की अटकलें हैं। बताया जा रहा है कि माइकल लोबो और उनकी पत्नी डेलियालाह लोबो, पूर्व सीएम दिगंबर कामत, केदार नाइक और राजेश फलदेसाई के अलावा कई विधायक भाजपा का दामन थाम सकते हैं। कांग्रेस ने पार्टी में बगावत का जिम्मेदार माइकल लोबो और दिगंबर कामत को ठहराया है।
कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए माइकल लोबो को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटा दिया है। वहीं, पार्टी में बगावत के आरोप लगने के बाद पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिगंबर कामत की प्रतिक्रिया सामने आई है। कामत ने सोमवार को कहा, ‘मैंने दिनेश गुंडू राव का एक वीडियो देखा है। वीडियो सामने आने के बाद मैं हैरान और स्तब्ध हूं। इसने मुझे शब्दों से परे चोट पहुंचाई है। दिनेश राव शनिवार रात मेरे घर पर थे, मैंने उन्हें अपनी स्थिति तब बताई थी।’
कांग्रेस नेता दिगंबर कामत ने आगे कहा कि चुनाव के बाद मेरे प्रति आपके अपमान से मेरे कार्यकर्ता नाराज हैं, मुझे भी बहुत दुख हुआ है। इसलिए मैंने कहा था कि मैं कोई जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करने जा रहा हूं। एक बार जब मैं फिट हो जाऊंगा, तो हम देखेंगे।
पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कामत ने भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर भी जवाब दिया। कामत ने कहा कि मेरे भाजपा में शामिल होने की अफवाहें 2017 से फैल रही हैं। अगर मुझे जाना होता तो मैं चला जाता। मुझे कोई नहीं रोक सकता, लेकिन फिर भी मैंने पार्टी को आगे से नेतृत्व किया, मैं पूरी तरह से बाहर हो गया। अचानक चुनाव परिणाम आने पर उन्होंने मुझे नेता प्रतिपक्ष पद से हटा दिया। मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया। मैं कांग्रेस में हूं, आप मेरा प्रदर्शन देख सकते हैं।
62 total views, 1 views today