देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई – भेंट स्वरुप, कविता : “एक मुसाफिर लिए तिरंगा”
आकाश ज्ञान वाटिका, 17 सितम्बर 2020, गुरुवार।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
[box type=”shadow” ]एक मुसाफिर घूम रहा है दिल में हिंदुस्तान लिए
एक हाथ में लिए तिरंगा दूजा वेद कुरान लिए ।
एक मुसाफिर घूम रहा है दिल में हिंदुस्तान लिए ।।
जन-हित निज सर्वस्व छोड़ जो देश-देश में भटक रहा,
जाता उसी देश में जिसमें काम हमारा अटक रहा ।
बना रहा है दोस्त सभी को, भारत भू के उपवन का,
सब पर रंग चढ़ा देता है, तीन रंग के जन गण का ।
मन से कर्म बचन मय वाणी, एक नयी पहचान लिए ,
एक मुसाफिर घूम रहा है दिल में हिंदुस्तान लिए।।१।।
तिमिर गुफा से ले भारत को, दीप शिखा चढ़ने वाला,
सपने सवा अरब जन गण की, आँखों में गढ़ने वाला ।
दुनियाँ को सदमार्ग दिखाता, मंत्र ज्ञान और दर्शन का,
भारत को बतलाता है वो, सच्चा केंद्र निवेषण का।।
द्वार सभी के लिए खुले हैं, मैत्री के प्रतिमान लिए,
एक मुसाफिर घूम रहा है दिल में हिंदुस्तान लिए।।२।।
मंद मंद उठ रही हवा अब, भारत माता के बल की ,
विभा नर्मदा कावेरी की, गंगा यमुना के जल की।
शक्ति प्रदर्शन ध्येय नहीं है, वो उत्थान चाहता है,
अपनी भारत माता की दुनियाँ में शान चाहता है।
क्षमा शीलता करुणा के संग भारत का सम्मान लिए,
एक मुसाफिर घूम रहा है दिल में हिंदुस्तान लिए ।।३।।
हुआ नहीं जो अभी यहाँ, अब भारत में संभव होगा,
आसमान से बातें करता, भारत का वैभव होगा।
तप कर ये सोना निकला है, भ्रष्टाचार मिटाने को,
शादियों से खोयी ताकत को वापस घर में लाने को।
“हलधर” ने कविता लिख दी, दिनकर सा रूप विधान लिए,
एक मुसाफिर घूम रहा है दिल में हिंदुस्तान लिए ।।४ ।।
[/box]
साभार : कविवर जसवीर सिंह “हलधर”
ए-30, एम डी डी ए कॉलोनी,
चन्दर रोड, डालनवालान देहरादून।
मो० : 9897346173
[/box]
131 total views, 1 views today