बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने मुंबई पुलिस कर्मियों को डोनेट किये 25000 फेस शील्ड
आकाश ज्ञान वाटिका, 17 जुलाई 2020, शुक्रवार। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना वायरस पैनडेमिक के दौरान एक मसीहा के तौर पर उभरे हैं। सोनू ने पहले दूसरे शहरों और प्रदेशों में अटके हुए सैकड़ों मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया, अब उन्होंने मुंबई पुलिस को 25 हज़ार फेस शील्ड्स दान की हैं। महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए सोनू सूद का शुक्रिया अदा किया।
अनिल देशमुख ने लिखा- मैं सोनू सूद जी का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हमारे पुलिस कर्मियों के लिए 25 हज़ार फेस शील्ड्स देने का पुनीत कार्य किया है। उन्होंने इसके साथ एक और फोटो साझा की है, जिसमें सोनू सूद के साथ बातचीत करते नज़र आ रहे हैं।
सोनू ने इसका जवाब देते हुए लिखा- आपके विनम्र शब्दों से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरे पुलिस के भाई-बहन असली हीरो हैं और उनके प्रशंसनीय काम के बदले कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं। जय हिंद।
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सोनू ने महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों में अटके प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने की एक मुहिम चलाई थी, जिसके तहत बसों और फ्लाइट्स के ज़रिए उन्होंने सैकड़ों मजदूरों और विद्यार्थियों को उनके गृह नगरों और प्रदेशों में पहुंचाया। इसका पूरा खर्च सोनू ने ख़ुद उठाया था। सोनू ने लोगों तक पहुंचने के लिए हेल्प लाइन भी शुरू की थी और ट्विटर, व्हाट्स एप के ज़रिए भी लोगों तक पहुंचने की कोशिश की थी। सोनू के इस काम की सराहना सोशल मीडिया में जमकर की गयी। सोनू के यह अभियान अभी भी जारी है।
सोनू अपने इस पूरे अनुभव को अब एक किताब के ज़रिए लोगों तक पहुंचाएंगे। उनकी इस किताब में इस यात्रा के दौरान भावनाओं और चुनौतियों के बारे में ज़िक्र किया जाएगा। किताब का प्रकाशन पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा किया जा रहा है और इस साल के अंत कर रिलीज़ कर दी जाएगी। हालांकि किताब का शीर्षक अभी तक नहीं रखा गया है।
64 total views, 1 views today