सोनू सूद पर लगा 20 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप, एक्टर के एनजीओ पर भी लगा आरोप
नई दिल्ली, आकाश ज्ञान वाटिका 18 सितम्बर शनिवार 2021- फिल्म अभिनेता सोनू सूद के घर और ऑफिस पर पिछले 3 दिनों से लगातार इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही हैl अब इस छापेमारी से जुड़े सूत्रों का कहना है प्रारंभिक जांच के बाद यह सामने आया है कि सोनू सूद ने लगभग 20 करोड़ रुपए की कर चोरी की हैl
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अभिनेता सोनू सूद से जुड़े कई ठिकानों पर मुंबई और लखनऊ में छापेमारी की हैl इनमें कुल 28 जगहों पर छापेमारी की गई हैl यह मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर और दिल्ली शामिल हैl सीबीडीटी के अनुसार अभिनेता और उनसे जुड़े हुए लोगों ने कर चोरी की है और इसके सबूत मिले हैंl सीबीडीटी ने यह भी कहा है कि उन्होंने बोगस कर्ज के आधार पर कई लोगों को कागज पर कर्ज दिए हैं और इसकी कुल राशि अब तक 20 करोड़ रुपए से अधिक हैl
सोनू सूद के घर पर और ऑफिस पर पिछले 3 दिनों से छापेमारी की जा रही है और कर चोरी के प्रमाण बरामद हुए हैंl सोनू सूद के एनजीओ पर भी आरोप लगा है कि उन्होंने 2.1 करोड़ रूपए विदेश से धन पाया है जो कि फॉरेन कंट्रीब्यूशन एक्ट का उल्लंघन करता हैl गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद ने खूब वाहवाही लूटी हैl उन्होंने कोरोना वायरस की पहली लहर में 18 करोड़ रुपए की धनराशि एकत्रित की थीl वहीं उन्होंने मात्र 1.9 करोड़ रुपए सहायता राशि के तौर पर उपयोग किए और 17 करोड़ रुपए अभी भी उनके अकाउंट में वैसे ही पड़े हुए हैंl
यह भी देखा गया कि सोनू सूद ने 2.1 करोड़ रुपए चैरिटी फाउंडेशन के माध्यम से विदेशों में धन संग्रह किया है जो कि एफसीआरए का उल्लंघन करता हैl इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने लखनऊ स्थित बिल्डर के घर पर भी छापा मारा हैl जहां पर सोनू सूद ने निवेश कर रखा है बिल्डर पर आरोप है कि वह काला धन संचय कर रहा हैं और बेनामी संपत्ति के साथ कुल लगभग 175 करोड़ रुपए बिल्डर ने धनराशि जमा कर रखी हैl अभी भी मामले में छानबीन चल रही हैl
86 total views, 1 views today