आकाश ज्ञान वाटिका, 16 जून, 2020, मंगलवार। साल 2020 को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए हमेशा ही एक बुरी यादों से भरा हुआ रहेगा। इस साल को भूल पाना हर किसी के लिए नामुमकिन है। इस साल मायानगरी ने अपने कई बेहतरीन कलाकारों को खो दिया। इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान और अब उभरते सितारे सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया।
उनके निधन के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर टीवी से लेकर बॉलीवुड और राजनीति जगत से प्रतिक्रिया सामने आ रही है। सभी उन्हें सोशल प्लेटफार्म पर श्रद्धांजली दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी सुशांत के निधन के बाद एक ट्वीट किया, जिससे बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं।
अगर अनिल कपूर की बेटी ना होती तो किसी घर पे झाडू पोछा लगा रही होती @sonamakapoor
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच को लेकर बड़ा बयान दिया है। महाराष्ट्र गृह मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। वहीं मीडिया में चल रही रिपोर्ट का माने तो वह अपने काम को लेकर गंभीर अवसाद से भी गुजर रहे थे। इसलिए मुंबई पुलिस इस नजरिए से भी जांच करेगी।’
बता दें कि एक्टर ने रविवार 14 जून को मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे और मुंबई के ही एक डॉक्टर से उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन के बाद परिवार और फैंस पर दुखों का पहाड़ टूटा है।
70 total views, 1 views today