घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार को सोना-चाँदी की कीमतों में आया उछाल, जानिए नए भाव
आकाश ज्ञान वाटिका, 10 नवम्बर 2020, मंगलवार। घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार को सोने-चाँदी की वायदा कीमतों में भारी तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर दिसंबर वायदा के सोने की कीमत मंगलवार दोपहर 12 बजकर 43 मिनट पर 1.62 फीसद या 806 रुपये की तेजी के साथ 50,554 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी। इसके अलावा 5 फरवरी, 2021 के सोने की वायदा कीमत इस समय 1.66 फीसद या 828 रुपये की तेजी के साथ 50,721 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी। उधर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मंगलवार दोपहर सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली।
चाँदी की घरेलू वायदा कीमत में मंगलवार दोपहर बड़ी तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स पर मंगलवार दोपहर दिसंबर वायदा की चांदी की कीमत 2.68 फीसद या 1631 रुपये की तेजी के साथ 62,485 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी। इसके अलावा वैश्विक बाजार में भी मंगलवार दोपहर चांदी के भाव में बढ़ोत्तरी देखी गई।
वैश्विक बाजार में सोना-चाँदी के भाव
- वैश्विक बाजार में मंगलवार दोपहर सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मंगलवार दोपहर सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 1.74 फीसद या 32.20 डॉलर की बढ़त के साथ 1,886.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 1.26 फीसद या 23.49 डॉलर की बढ़ोत्तरी के साथ 1,886.53 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।
- वैश्विक बाजार में मंगलवार दोपहर चाँदी की वायदा व हाजिर कीमतों में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार दोपहर कॉमेक्स पर चाँदी की दिसंबर वायदा कीमत 2.72 फीसद या 0.64 डॉलर की बढ़त के साथ 24.41 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखाई दी। वहीं, इस समय चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.74 फीसद या 0.18 डॉलर की बढ़त के साथ 24.29 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।
104 total views, 1 views today