प्रेरणप्रद पहल : पिता की याद में पुत्र ने किया पीपल के वृक्ष का रोपण
- पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल
आकाश ज्ञान वाटिका, 22 अगस्त 2021, रविवार, देहरादून। पर्यावरण संरक्षण जन-जागरूकता से ही सम्भव हो सकता है। कुछ लोग इसी सार्थक प्रयास में लगे हुए हैं। इन्ही में से एक नाम है भैरव भवानी पर्यावरण सेवाधाम समिति।
यह समिति लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। आज समिति के प्रयासों से लोगों में जागरूकता फैल रही है।
स्वर्गीय प्रेम सिंह कंडासी की स्मृति में उनके पुत्र अमरजीत सिंह कंडासी और पौत्र दीपक कंडासी ने भैरव भवानी पर्यावरण सेवाधाम समिति के सौजन्य से लक्ष्मण सिद्ध मंदिर के जंगलों में पीपल के वृक्ष का रोपण किया।
इस पुनीत कार्य के सुअवसर पर सिद्ध पीठ माँ चंद्रबदनी धाम के पुरोहित और भैरव धाम समिति के अध्यक्ष पंडित आदित्य सेमल्टी, प्रवीन खत्री, अमरजीत सिंह कंडासी, श्रीमती शकुंतला देवी, दीपक सिंह आदि लोगों ने अपना सहयोग प्रदान किया।
812 total views, 1 views today