फैन के अजीबोगरीब मदद माँगने पर अभिनेता सोनू सूद का जवाब, ‘बस अब बंदर पकड़ना ही बाकी रह गया था दोस्त’
आकाश ज्ञान वाटिका, 9 फ़रवरी 2021, मंगलवार। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद फिल्मों के अलावा गरीब, परेशान और जरूरतमंद लोगों की मदद करने की वजह से काफी सुर्खियों में रहते हैं। लॉकडाउन में शुरू किया लोगों की मदद का सिलसिला सोनू सूद ने अभी तक जारी रखा हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग उनसे मदद की गुहार लगाते रहते हैं। जिनके लिए सोनू सूद हमेशा तैयार भी रहते हैं।
बहुत बार सोनू सूद के चाहने वाले उनसे अजीबोगरीब मदद भी मांगते रहते हैं। अब उनके एक फैन ने ऐसी अजीब मदद मांगी है। दरअसल बासु गुप्ता नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने क्षेत्र में बंदरों के आतंक से परेशान होकर सोनू सूद से मदद मांगी। जिसको जानने के बाद खुद सोनू सूद भी हैरान हैं। बासु गुप्ता ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सोनू सूद सर हमारे गांव में एक लंगूर बंदर के आतंक की वजह से दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। अतः आपसे निवेदन है कि बंदर को हमारे गांव से कहीं दूर जंगल में भिजवा दीजिए।’
सोनू सूद ने इस पर हैरान कर देने वाला जवाब दिया है। उन्होंने अपने जवाब में लिखा, ‘बस अब बंदर पकड़ना ही बाकी रह गया था दोस्त। पता भेज, यह भी करके देख लेते हैं।’ सोशल मीडिया पर सोनू सूद का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सोनू सूद अक्सर लोगों की मदद के लिए आगे आते रहते हैं।
हाल ही में उन्होंने बिहार के नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के पपरनौसा गांव निवासी एथलीट आनंद कुमार सिंह के घुटने का ऑपरेशन करवाया। सोनू सूद ने यह ऑपरेशन गाजियाबाद के हीलिंग ट्री नामक अस्पताल में मुफ्त में करवा दिया। ट्रिपल जंप के एथलीट आनंद को दिसंबर 2018 में हरियाणा के रोहतक में नेशनल गेम के दौरान घुटने में गंभीर चोट आई थी। परेशानी बढ़ने पर इन्होंने सोनू सूद को ट्वीट कर परेशानी बतायी थी। जवाब में सोनू सूद ने आनंद के लिए मुफ्त में ऑपरेशन की व्यवस्था करा दी। आनंद को गाजियाबाद में द हीलिंग ट्री हॉस्पिटल में जाकर ऑपरेशन करवाने की सलाह दी। एथलीट आनंद ने इस सहयोग के लिए सोनू सूद एवं उनके साथी गोविंद अग्रवाल के प्रति आभार प्रकट किया था।
83 total views, 1 views today