101 दिन 8077 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर देवभूमि देहरादून पहुँचे सोमेश पंवार
सोमेश की इस अमृत यात्रा का मकसद ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’, नशामुक्त भारत, सनातन धर्म की रक्षा और स्पर्श हिमालय था, जो कि इस यात्रा के साथ सफल हुआ।
आकाश ज्ञान वाटिका, 17 जनवरी 2022, सोमवार, देहरादून। बीते 1 अक्टूबर 2021 को सोमेश पंवार बद्रीनाथ धाम से, ‘भारत चार-धाम साइकिल यात्रा’ पर निकले थे। इस 101 दिन की 8077 किलोमीटर की यात्रा को पूरा कर सोमेश अपने राज्य देवभूमि उत्तराखंड पहुँचे। सोमेश की इस अमृत यात्रा का मकसद ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’, नशामुक्त भारत, सनातन धर्म की रक्षा और स्पर्श हिमालय था, जो कि इस यात्रा के साथ सफल हुआ। कई राज्यों से होते हुए सोमेश ने अपनी साइकिल से होते हुए कन्यकुमारी तक की इस यात्रा को 101 दिन में सफल बनाया ।
अपनी अमृत यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न कर सोमेश देवभूमि उत्तराखंड पहुँचे, जहाँ स्पिल्स वे इको रिसोर्ट मालदेवता द्वारा सोमेश पंवार का भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान टीम पहाड़ी पेडलर्स, नियो विज़न और मैती आंदोलन ने सोमेश को बधाई दी। सोमेश ने अपनी इस पूरी यात्रा का अनुभव भी सभी के साथ साझा किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, रेअर एडमिरल ओम प्रकाश राणा, अजय कंडारी, मयंक गिलिडयाल, सुनीत अग्रवाल, गोपाल राणा, अशोक लिम्बु, गजेंद्र रमोला, अनुज केडियाल, यश आर्य, दीपक जुयाल, सुधीर बडोनी, संतोष रावत, अनिल मोहन आदि द्वारा सहयोग कर सोमेश को बधाई दी गयी |
94 total views, 1 views today