उत्तराखण्डक्राइम
प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक महिला को कुछ लोगों ने सरेआम पीटा
आकाश ज्ञान वाटिका, 15 अक्टूबर 2020, गुरुवार। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को कुछ लोगों ने एक महिला को सरेआम पिटाई कर दी। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। महिला की ओर से चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस के अनुसार घटना बुधवार दोपहर की है। एक महिला ने थाने पहुंचकर आरोप लगाया कि दीवान कार्की, उसकी पत्नी विमला और उसके दो बेटे भावेश व सौरभ ने उसकी पिटाई की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ प्रेमनगर धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि दोनों पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा है। इस मामले में पहले भी मुकदमा दर्ज हो चुका है। बुधवार को दर्ज मुकदमे की विवेचना शुरू कर दी गई है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।
78 total views, 1 views today