सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद मेजर विभूति ढ़ौढियाल के घर पहुँच कर दी श्रृद्धांजली
आकाश ज्ञान वाटिका, 18 फरवरी 2022, शुक्रवार, देहरादून। आज राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री, गणेश जोशी ने देहरादून के लाल, शहीद मेजर विभूति शंकर ढ़ौढियाल की तीसरी पुण्यतिथि पर उनके डंगवाल रोड घर पहुँच कर परिजनों से भेंट की तथा शहीद को पुष्पांजली दी।
विदित रहे कि देहरादून निवासी मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल तीन साल पहले 18 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।
इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड वीरों की भूमि है। मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण प्रण निछावर करने की परम्परा यहाँ के वीरों के डीएनए में समाई है। यह वीरता शहदात पर और भी ज्यादा निखर जाती है। मेजर विभूति की धर्मपत्नी नितिका ने पति की शहादत के बाद सेना में अधिकारी बन कर देश के समाने एक नई मिशाल खड़ी की है। वह ओटीए, चेन्नई में एक साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट पद को संभाल रही हैं। यह हमारे वीर परिवारों और उनकी वीरता का एक सवर्णिम उदाहरण है। सेना ज्वाईन कर निकिता ने शहीद मेजर विभूति शंकर की वीरता और सर्वोच्च बलिदान में चार चांद लगा दिए हैं।
104 total views, 1 views today