“समाज रत्न अवॉर्ड ” से सम्मानित होंगे समाजसेवी अरुण कुमार यादव
जयपुर में एक भव्य आयोजन के अवसर पर ‘अखिल भारतीय गरीबाधाम सेवा संस्थान’ द्वारा यह सम्मान दिया जाएगा।
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 मई 2022, शुक्रवार, देहरादून। “अपने सपने” संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अरुण कुमार यादव को ‘अखिल भारतीय गरीबाधाम सेवा संस्थान’ जयपुर राजस्थान द्वारा “समाज रत्न अवॉर्ड ” से सम्मानित किया जायेगा। 26 जून 2022 को जयपुर में एक भव्य आयोजन के अवसर पर यह सम्मान दिया जाएगा।
इस सम्मान के लिए ‘अपने सपने’ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा, “ऐसा सम्मान मिलना हमारे लिए गौरव की बात है। यह सम्मान उन सभी जरूरतमंद बच्चों को समर्पित रहेगा जो शिक्षा के राह को अपनाकर अपने भविष्य को संवार रहे हैं।”
इस सम्मान के लिए मैं सदा आभार व्यक्त करता हूँ, अखिल भारतीय गरीबाधाम सेवा संस्थान, जयपुर के संथापक अध्यक्ष बी.एम. रोजड़े, समाजसेवी डॉ० प्रतिभा जवड़ा का। ‘अपने सपने’ संस्था के समस्त सदस्यों और वालेंटियर द्वारा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अरुण कुमार को इस उपलब्धि पर बधाईयाँ एवं शुभकामनायें दी गईं।
‘आकाश क्षिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास समिति’ एवं ‘आकाश ज्ञान वाटिका’ परिवार के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों की ओर से प्रसिद्ध समाजसेवी, अपने सपने संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अरुण कुमार यादव को उनके समाज के प्रति समर्पण एवं बच्चों की शिक्षा के प्रति दूरगामी सोच के लिए उन्हें नमन कर, उन्हें आज सम्मानित होने पर हार्दिक शुभ कामनायें एवं बधाई देते हैं।
208 total views, 1 views today