कन्नौज निवासी बुजुर्ग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीमती रामप्यारी ने मुख्यमंत्री धामी को पत्र भेजकर आभार जताते हुए अपना आशिर्बाद दिया
मुख्यमंत्री की बुर्जुगों को सम्मान देने की कार्यप्रणाली बनेगी प्रेरणादायी
13 अक्टूबर को आईएसबीटी में मुख्यमंत्री ने 102 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीमती रामप्यारी का चरण स्पर्श कर किया था सम्मान
मुख्यमंत्री ने भी श्रीमती रामप्यारी का जताया है आभार
आकाश ज्ञान वाटिका, 03 नवंबर 2022, गुरुवार, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कन्नौज निवासी 102 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीमती रामप्यारी ने पत्र भेजकर 13 अक्टूबर को आईएसबीटी देहरादून में उनका आत्मीय सम्मान करने के लिये आभार व्यक्त किया है। श्रीमती रामप्यारी ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र में लिखा है कि 13 अक्टूबर 2022 को आईएसबीटी देहरादून पर आपके द्वारा प्रार्थनी का जो सम्मान किया गया, चाय पिलाई गई तथा 102 वर्षीय वृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कन्नौज, उ.प्र. निवासी रामप्यारी पत्नी स्व० श्री रामचन्द्र चतुर्वेदी के चरण छूकर जो आशीर्वाद लिया गया, प्रार्थिनी उन क्षणों को ताउम्र याद रखकर आपके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना परम पिता परमात्मा से करती है। इससे समाज में बुजुर्गों को सम्मान की भी प्रेरणा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने श्रीमती रामप्यारी को भेजे पत्र में उल्लेख किया है कि अपने गंतव्य कन्नौज पहुँचने पर उन्होंने जिस सहृदयता के साथ शुभकामनायें भेजी है, इसके लिये वे उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। मुख्यमंत्री ने उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु की भी कामना की है।
145 total views, 1 views today