‘दिल्ली सरकार बेड बढ़ाने पर दे रही ध्यान’ : उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
आकाश ज्ञान वाटिका, 20 अप्रैल 2021, मंगलवार, नई दिल्ली। कोरोना से बिगड़ चुके हालात के बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को डिजिटल प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, यह आंकड़ा प्रतिदिन 28 हजार तक भी जा सकता है। सरकार का ध्यान बेड बढ़ाने पर है। सिसोदिया ने कहा कि बुराड़ी अस्पताल में 480 बेड बढ़ाने जा रहे हैं। डीडीयू में 500 बेड बढ़ाने जा रहे हैं। दक्षिणी दिल्ली के डीआरडीओ केयर सेंटर में कल 2500 बेड 4 घंटे में भर गए। अन्य अस्पतालों में भी बेड बढ़ाए जा रहे हैं। 2700 बेड एक सप्ताह में और जुड़ जाएंगे।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि एक बात देखने में आ रही है कि अस्पताल में जाने पर परिजन शिकायत कर रहे हैं कि हमारे मरीज को डॉक्टर ने नहीं देखा है। मगर यह बात ठीक नहीं है। डॉक्टर पीपी किट में आ रहे हैं। लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं। इसलिए वे लोग अस्पतालाें के बारे में ऐसी धारणा न बनाएं। डॉक्टर अपनी पूरी जान लगा रहे हैं। भले ही उन्हें क्यों न कोरोना हो जाए, वे मरीजों का पूरा ध्यान रख रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री कहा कि लोगों से आग्रह है कि पैनिक में न आएं। हल्के लक्षण हैं तो घर पर ही रहें। सरकारी डॉक्टर उनसे घर पर ही फाेन पर संपर्क करेंगे और इलाज बताएंगे।
63 total views, 1 views today