सिद्धार्थ को अंतिम विदाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं दोस्त, फैंस
आकाश ज्ञान वाटिका, 3 सितम्बर 2021, शुक्रवार, नई दिल्ली। टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से पूरी टीवी इंडस्ट्री में गम का माहौल छा गया है। उनके साथ काम करने वाले को-स्टार्स से लेकर, जिन्होंने उनके साथ काम नहीं किया वो तक, सिड के इस तरह चले जाने से हर कोई रो रहा है।
सबकी आंखें नम हैं, चेहरे पर ये सोचकर उदासी है कि अब सिद्धार्थ कभी वापस नहीं आएंगे।
2 सितंबर 2021 को सिद्धर्थ का निधन हो गया, और आज दोपहर 2:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। कल शाम से ही सिद्धार्थ के घर टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स का आना जाना लगा हुआ है।
सिद्धार्थ को अंतिम विदाई देने उनके दोस्त, फैंस सब उनके घर पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार सिड के घर के बाहर की तस्वीरें सामने आ रही हैं जिनमें लोग उनकी बिल्डिंग में जाते नज़र आ रहे हैं।
कौन-कौन अब तक पहुंचा सिद्धार्थ के घर:
- बिग बॉस 14 फेम टीवी एक्टर अली गोनी भी सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम विदाई देने उनके घर पहुंचे।
- बिग बॉस फेम और फेमस टीवी स्टार्स प्रिंस नरूला और यूविका चौधरी पहुंचे सिद्धार्थ शुक्ला के घर।
- बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ के साथ सफर तय करने वाले उनके दोस्त आसिम रियाज़ भी सिद्धार्थ के घर के बाहर स्पॉट हुए। आसमि कल कूपर हॉस्पिटल भी पहुंचे थे जहां सिद्धार्थ का पोस्टमॉर्टम हुआ है।
- टीवी एक्टर और खतरों के खिलाड़ी फेम अर्जुन बिजलानी आज सुबह सिद्धार्थ के घर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
- राहुल वैद्य, दिशा परमार, राजकुमार राव, पत्रलेखा, मधुरिमा तुली, वरुण धवन, मनीष पॉल समेत कई स्टार्स कल रात को ही सिद्धार्थ के घर पहुंच गए थे।
966 total views, 1 views today