15 जनवरी से शुरू हुआ श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान देवभूमि उत्तराखंड में भी हुआ संपन्न
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 फ़रवरी 2021, रविवार, देहरादून। अयोध्या में बनने वाले भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद की ओर से चलाया गया ‘श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान’ शनिवार को देवभूमि उत्तराखंड में भी संपन्न हो गया। 15 जनवरी से चले इस अभियान के दौरान राज्य के सभी शहरों, कस्बों व गांवों से लगभग 35 करोड़ की राशि का योगदान दिया गया। अभियान के प्रांत प्रचारक हिमांशु अग्रवाल के अनुसार अभियान के दौरान प्रत्येक व्यक्ति ने अपने सामर्थ्य के अनुसार निधि समर्पित की।
देश के अन्य हिस्सों की भांति 15 जनवरी से उत्तराखंड में भी श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान शुरू हुआ। 20 हजार से अधिक टोलियों ने शहरों, कस्बों व गांवों में जाकर समाज के हर वर्ग से संपर्क किया। अभियान के प्रांत प्रचारक हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि शनिवार तक चले अभियान के दौरान निधि समर्पण के लिए राज्यवासियों ने गजब का उत्साह दिखाया। हर किसी ने अपने सामर्थ्य के अनुसार राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पित की। उन्होंने बताया कि अभी तक जो जानकारी है, उसके मुताबिक लगभग 35 करोड़ की राशि अभियान के दौरान जुटाई गई। उन्होंने कहा कि कई व्यक्तियों के चेक भी जमा हुए हैं। ऐसे में सही आंकड़ा सोमवार तक उपलब्ध हो पाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान संपन्न हुआ है, लेकिन मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास को आनलाइन कोई भी सहयोग निधि भेज सकता है।
72 total views, 1 views today