कल 15 मई को प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट
[box type=”shadow” ]श्री बदरीनाथ धाम पहुँचे: आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी श्री कुबेर जी, उद्धव जी एवं गाडू घड़ा तेल कलश।
- कल 15 मई को प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट।
- कल प्रात:3 बजे से कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।[/box]
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 14 मई 2020, पांडुकेश्वर/ श्री बदरीनाथ धाम (सू.ब्यूरो)। आदि गुरू शंकराचार्य जी की पवित्र गद्दी सहित रावलजी, श्री उद्धवजी, श्री कुबेरजी एवं गाडूघड़ा( तेलकलश) योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर से आज दिन में श्री बदरीनाथ धाम पहुँचे। रास्ते में इस बार लाम बगड़ एवं हनुमान चट्टी में देव डोलियों ने विश्राम नहीं किया, नहीं इन स्थानों पर भंडारे आयोजित हुए। बदरीनाथ पहुँच कर भगवान बदरीविशाल के जन्म स्थान लीला ढूंगी में रावल द्वारा पूजा-अर्चना की गयी।
[box type=”shadow” ]
- इस बार श्री बदरीनाथ पुष्प सेवा समिति, ऋषिकेश द्वारा बदरीनाथ धाम को फूलों से सजाया गया है।
- पांडुकेश्वर स्थित प्राचीन योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर में प्रात: काल पूजा-अर्चना के पश्चात सभी देवडोलियों ने रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी एवं डिमरी पंचायत प्रतिनिधि, सीमित संख्या में हकूकधारियों के साथ श्री बदरीनाथ धाम की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान सोशियल डिस्टेसिंग का ध्यान रखा गया तथा मास्क पहने गये।
- कम संख्या में बदरीनाथ धाम जाने की अनुमति दिये जाने के कारण देवस्थानम बोर्ड तथा सीमित संख्या में हकूकधारी बदरीनाथ धाम पहुँचे। कपाट खुलने की प्रक्रिया से जुड़े कम से कम लोगों को श्री बदरीनाथ धाम जाने की अनुमति दी गयी है।
- उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ० हरीश गौड़ ने बताया कि कल 15 मई प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर कृष्ण अष्टमी तिथि धनिष्ठा नक्षत्र में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।
- कल प्रात: 3 बजे से कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। कुबेरजी, श्री उद्धवजी एवं गाडू घड़ा दक्षिण द्वार से मंदिर परिसर में रखा जायेगा। तत्पश्चात रावल, धर्माधिकारी, हक हकूकधारियों की उपस्थिति में कपाट खोलने हेतु प्रक्रिया शुरू होगी ठीक साढ़े चार बजे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुल जायेंगे तथा लक्ष्मी माता को परिसर स्थित मंदिर में विराजमान कर दिया जायेगा।
इस दौरान बहुत कम लोग मौजूद रहेंगे। ताकि लाकडाउन के मद्देनजर सोसियल डिस्टेंसिंग सहित सरकारी एडवाइजरी का पालन हो सके। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के चार धामों के कपाट खुले हैं जबकि कोरोना महामारी संकट टलने के बाद शीघ्र चारधाम यात्रा शुरू होने की उम्मीद है।[/box]
68 total views, 1 views today