गैस सिलेंडरों के मूल्य में आज से होगी वृद्धि, जानिए नया दाम,
आकाश ज्ञान वाटिका, 3 दिसंबर 2020, गुरूवार। हाल के कुछ माह में महंगाई दर में काफी अधिक वृद्धि देखने को मिली है। इसी बीच घरेलू गैस उपभोक्ताओं को अब रसोई गैस सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के वेबसाइट के अनुसार, दिसंबर के लिए गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत दिल्ली में 644 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम), कोलकाता में 670.50 रुपये, मुंबई में 644 रुपये और चेन्नई में 660 रुपये हो गई है। इससे पहले तेल विपणन कंपनियों ने एक दिसंबर, 2020 को वाणिज्यिक यानी कॉमर्शियल इस्तेमाल में आने वाले गैस सिलेंडरों के मूल्य में वृद्धि की थी।
पुराने दाम
मालूम हो कि सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने हाल ही में दिसंबर महीने के लिए रसोई गैस के नए रेट्स की घोषणा की थी। कंपनियों ने कैलेंडर वर्ष 2020 के आखिरी माह में घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया था। लेकिन आज अचानक दाम बढ़ गए। हालांकि, दो दिन पहले वाणिज्यिक यानी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के मूल्य में 55 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी।
19 किलो वाले गैस सिलेंडर के दाम
दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर कीमत 1,241 रुपये से बढ़कर 1,296 रुपये हो गई है। कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,296 रुपये से बढ़कर 1,351.50 रुपये पर आ गई है। यहां 55 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। मुंबई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,189.50 रुपये से बढ़कर 1,244 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गई है। यहां 55 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है। चेन्नई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,354.50 रुपये से बढ़कर 1,410.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। यहां कीमतों में 56 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। यहां 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 610 रुपये है।
115 total views, 1 views today