दून की शिवांगी जोशी बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट हुईं
दस साल से चल रहे धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है कि नायरा यानी अभिनेत्री शिवांगी जोशी गोल्ड अवार्ड के चार कैटेगिरी में नॉमिनेट हुई हैं। पहले भी वह कई वार्ड जीत चुकी हैं।
देहरादून, लगातार दस साल से चल रहे धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि नायरा यानी अभिनेत्री शिवांगी जोशी गोल्ड अवार्ड के चार कैटेगिरी में नॉमिनेट हुई हैं। शिवांगी इससे पहले भी कई अवार्ड जीत चुकी हैं।
दून निवासी अभिनेत्री शिवांगी जोशी को धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नायरा के किरदार ने घर-घर तक पहुंचा दिया है। धारावाहिक से फेमस हुई शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की जोड़ी को छोटे पर्दे की सबसे हॉट जोडिय़ों में कहा जाता है। दोनों की जोड़ी कई अवार्ड जीत चुकी है। 12 गोल्ड अवार्ड में भी नायरा को चार कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है।
शिवांगी को बेस्ट एक्टर (फीमेल), टीवी पर्सनेलिटी ऑफ द इयर (फीमेल), मोस्ट फिट एक्टर (फीमेल) की कैटेगिरी में शामिल किया गया है। बेस्ट ऑन स्क्रीन जोड़ी में शिवांगी और मोहसिन की जोड़ी को नॉमिनेट किया गया है। इस अवार्ड समारोह का आयोजन 12 सितंबर को किया जाएगा।
अभिनेत्री शिवांगी जोशी ने कहा कि चार कैटेगिरी में शामिल होकर काफी खुशी हो रही है। इससे पता चलता है कि लोगों को मेरा काम पसंद आ रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग अधिक से अधिक वोट देकर मुझे विजयी बनाएंगे। खासकर मुझे दून से खूब सारे वोट मिलेंगे।
77 total views, 1 views today