उत्तराखंड क्रांति दल में शिव प्रसाद सेमवाल को मिला केंद्रीय मीडिया प्रभारी का दायित्व
“शिव प्रसाद सेमवाल द्वारा पूर्व में पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए उन्हें मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया है” : पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 अप्रैल 2021, मंगलवार, देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल को केंद्रीय मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया है। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट ने कहा कि शिव प्रसाद सेमवाल द्वारा पूर्व में पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए उन्हें मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया है।
शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि जल्दी ही कुछ नए और प्रखर प्रवक्ताओं की तैनाती के लिए संस्तुति की जाएगी और जिला स्तर पर प्रवक्ताओं की तैनाती के लिए जिला अध्यक्षों से विचार विमर्श किया जाएगा।
शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि जल्दी ही प्रवक्ताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग आयोजित करके पार्टी लाइन तथा विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी।
केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा ने कहा कि केंद्रीय मीडिया प्रभारी की तैनाती के बाद पार्टी में नया उत्साह है और अब मीडिया में उत्तराखंड क्रांति दल की विचारधारा के आधार पर मुद्दों को प्रमुखता से रखा जाएगा।
631 total views, 1 views today