असम : बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए शिंदे गुट के विधायक करेंगे 51 लाख रुपये डोनेशन
आकाश ज्ञान वाटिका, 29 जून 2022, बुधवार, मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचाकर असम के गुवाहाटी में रैडिसन ब्लू होटल में डेरा डालकर बैठे हुए एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों ने 51 लाख रुपये दान करने का फैसला किया है। ये डोनेशन असम में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए किया जा रहा है। इसकी जानकारी शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा है – शिवसेना विधायकों और सहयोगियों ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए असम के मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये का योगदान देने का फैसला किया है।
विदित रहे कि शिवसेना के बागी विधायक और मंत्री एकनाथ शिंदे ऐसे समय में असम पहुंचे हैं जब राज्य में बाढ़ से भयंकर तबाही मची हुई है। हालांकि राज्य में विधायकों की सुरक्षा के लिए सारा पैसा और पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर ऐलान किया है कि हम असम में बाढ़ प्रभावितों की मदद करेंगे। एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया, “शिवसेना विधायकों और सहयोगियों ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए असम के मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये का योगदान देने का फैसला किया है।”
75 total views, 1 views today