उत्तराखण्डताज़ा खबरेंस्वास्थ
शेरवुड स्टाफ क्वाटर तल्लीताल (नैनीताल) माइक्रो कनटेन्टमेंट जोन घोषित
आकाश ज्ञान वाटिका, 23 दिसम्बर 2021, गुरूवार, नैनीताल। बीडी पाण्डे पुरूष चिकित्सालय नैनीताल में मियाद अहमद, मो० नाज, पियांशु प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, प्रेमा देवी, गोधनी देवी, प्रेम, भवानी, नेहा, शान्ति देवी, सुधांशु प्रसाद, संजू देवी निवासी शेरवुड स्टाफ क्वाटर तल्लीताल की कोविड-19 आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड प्रसार की प्रबल सम्भावना को देखते हुये, कोविड प्रसार की रोकथाम हेतु तत्काल प्रभाव से संयुक्त मजिस्टेट प्रतीक जैन व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शेरवुड स्टाफ क्वाटर तल्लीताल को माइक्रो कनटेन्टमेंट जोन घोषित किया।
संयुक्त मजिस्टेट ने कहा कि अग्रिम आदेशों तक समस्त गतिविधियों को स्थगित रखते हुए बाहरी व्यक्तियों का आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा।
282 total views, 1 views today