ताज़ा खबरेंदेश
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजयदशमी के अवसर पर ‘शस्त्र पूजा’ की
- इस मौके पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे
आकाश ज्ञान वाटिका, 15 अक्टूबर 2021, शुक्रवार, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) परिसर में विजयदशमी के अवसर पर ‘शस्त्र पूजा’ की।
इस मौके पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे। पिछले साल सिंह ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सुकना युद्ध स्मारक में ‘शस्त्र पूजा’ की थी। इससे पहले उन्होंने अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान राफेल की ‘शस्त्र पूजा’ की थी। दशहरा या विजयदशमी, हिंदू कैलेंडर के अनुसार अश्विन महीने में नवरात्रि उत्सव के नौ दिनों के बाद 10वें दिन मनाया जाता है।
494 total views, 1 views today