पौड़ी जनपद के शंकर कठैत की मेहनत, लगन व संकल्प रंग लायी – भारतीय वायु सेना में पायलट के लिए हुआ चयन
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून/पौड़ी गढ़वाल, ७ दिसम्बर, २०१९, शनिवार। सच ही कहा है “मेहनत, लगन व संकल्प से सपने साकार होते हैं।” इसे सच कर दिखाया है, पौड़ी जनपद के शंकर कठैत ने, जिनका चयन भारतीय वायु सेना में पायलट के लिए हुआ है। मूल रूप से पाबौ ब्लॉक के चोपडियू गांव के ज्ञान पाल सिंह कठैत के सुपुत्र शंकर कठैत एयर फोर्स की एएफसीएटी परीक्षा उत्तीर्ण कर वायु सेना में पायलट हेतु चयनित हुए हैं। शंकर कठैत ने 12वीं कक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय, जहरीखाल से उत्तीर्ण की तथा वर्ष 2018 में एच.एन.बी. गढ़वाल विश्वविद्यालय से बी.टेक. करने के बाद गेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की। शंकर का भारतीय वायु सेना में पायलट के रूप में चयन होने पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी है। शंकर जनवरी 2020 में वायुसेना में तैनाती लेगे। शंकर कठैत ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार एवं शिक्षकों को दिया है।
आकाश ज्ञान वाटिका टीम, शंकर कठैत द्वारा एयर फोर्स की एएफसीएटी परीक्षा में सफलता हांसिल कर, वायु सेना में पायलट हेतु चयनित होने पर उन्हें हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई देती है। निश्चित रूप से उत्तराखण्ड राज्य की उपलब्धियों के इतिहास में यह एक और उपलब्धि है।
187 total views, 1 views today