बिग बॉस-14 : नए सीज़न में शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला भी कर सकते हैं वापसी
आकाश ज्ञान वाटिका, 15 सितम्बर 2020, मंगलवार। बिग बॉस को लेकर एक बार चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सलमान ख़ान होस्टेड इस शो को 3 अक्टूबर से ऑन एयर किया जाएगा। पिछले सीज़न में मिली बेशुमार लोकप्रियता के बाद मेकर्स को इस बार भी शो से काफी उम्मीदें हैं। इसके लिए वे हर तरह का प्रयास कर रहे हैं। ऐसा ही एक प्रयास है, पिछले सीज़न की सबसे चर्चित जोड़ी रही- सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल की शो में वापसी की। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो शहनाज़ और सिद्धार्थ समेत कई पुराने प्रतिभागी इस नए वाले सीज़न में नज़र आने वाले हैं।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला, सलमान ख़ान को प्रीमियर एपिसोड के दौरान ज्वॉइन कर सकते हैं। ये दोनों रियलिटी शो में प्रतिभागियों के सर्वाइव करने की क्षमता की जांच करेंगे। इसके अलावा, दोनों ही सेलेब्स कुछ दिन घर में रुक सकते हैं। वे ऐसा करके नए प्रतिभागियों को गेम समझने में मदद कर सकते हैं।
स्पॉटब्वॉय ने भी अपनी एक रिपोर्ट में इस बात दावा किया है, इस बार शो में कुछ पुराने चेहरे देखने को मिल सकते हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, जिन पुराने नाम की चर्चा चल रही है, उनमें सिद्धार्थ शुक्ला, हिना ख़ान, गौहर ख़ान और मोनालिसा शामिल हैं। सिद्धार्थ पिछले सीज़न के विजेता रहे हैं। वहीं, शहनाज़ और उनकी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाएं रही हैं। इसके अलावा, हिना ख़ान सीज़न 11 की रनरअप रही हैं। गौरह ख़ान सीज़न 7 में विनर बनी थीं। वहीं, मोनालीस बिग बॉस 10 का हिस्सा रह चुकी हैं।
इन सब चर्चाओं के बीच अभी तक शो के मेकर्स की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन ये पुराने चेहरे एक बार फिर शो को चर्चा में ला सकते हैं। इससे पहले भी ऐसा हो चुका है, जब पुराने प्रतिभागियों को वापस शो का हिस्सा बनाया गया है, जैसे कि पिछले सीज़न में विकास गुप्ता ने एंट्री ली थी। कई पुराने प्रतिभागी एक-दो एपिसोड के लिए अंदर-बाहर करते रहे हैं।
96 total views, 1 views today