शाहिद कपूर एवं मृणाल ठाकुर ने उत्तराखंड सरकार का किया धन्यवाद – फिल्मों के लिए उत्तराखंड की खूबसूरती एवं सुरक्षित माहौल आया काफी पसंद
- “जर्सी का एक और शेड्यूल खत्म हो चुका है, मैं उत्तराखंड सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूँ जो उन्होंने हमें राज्य के कई खूबसूरत स्थानों में अपनी फिल्म के शेड्यूल को सुरक्षित रूप से शूट करने दिया और हमनें इसे सफल तरीके से पूरा कर लिया है।” ……… शाहिद कपूर
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 18 अक्टूबर, 2020, देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड की अनुपम छटा, कला एवं पवन संस्कृति का हर कोई कायल है। जो कोई भी एक बार उत्तराखंड में अपने पग रखता है उसकी आँखों एवं मन-मस्तिष्क में हिमालय की बर्फीली चोटियाँ, असंख्य झीलें, हरी-भरे वन, हरियाली लिए अनेकों मनोहारी दृश्य एवं सांस्कृतिक विरासत हमेशा के लिए समा जाती हैं। उत्तराखंड के ग्लेशियरों से ही गंगा और यमुना जैसी पवन नदियों का उद्गम होता है। यही नहीं हरे-भरे वन क्षेत्र एवं राष्ट्रीय उद्यान यहाँ की छटा को चार चाँद लगते हैं। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, नंदा देवी नेशनल पार्क, वैली ऑफ फ्लॉवर्स एवं नैनीताल, कौसानी, रानीखेत, टिहरी, श्रीनगर आदि अनेकों हिल स्टेशनों की ख़ूबसूरती हर किसी को अपनी ओर खींच लाती है। धार्मिक नजरिये से देखें तो उत्तराखंड की पावन भूमि अनेकों देवी-देवताओं, संत महात्माओं की तप-स्थली रही है इसलिए इसे देवभूमि के नाम से जाना जाता है। तीज-त्यौहार, भोजन और जीवन शैली ने यहाँ की अनुपम सांस्कृतिक, सामाजिक एवं भौगोलिक सुन्दरता/विरासत के संवर्द्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
देवभूमि उत्तराखंड हमेशा ही पर्यटकों की पहली पसंद रही है लेकिन अब यहाँ के अनुपम सांस्कृतिक, सामाजिक एवं भौगोलिक सुन्दरता/सौन्दर्य एवं जीवन शैली के कारण यह फिल्म निर्माताओं की भी पसन्द बन चुका है। बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं को यहाँ की सुंदरता काफी पसंद आ रही है और वह उत्तराखंड में अपनी फिल्मों का फिल्मांकन करना पसंद कर रहे हैं।
कुछ ही दिन पहले शहीद कपूर ने अपनी फिल्म “जर्सी” की शूटिंग उत्तराखंड की सुन्दर वादियों में की जिसका एक जिसका एक शेड्यूल और पूरा हो चुका है। शाहिद कपूर को अपनी फिल्म के शेड्यूल की शूटिंग के दौरान यहाँ की खूबसूरती एवं सुरक्षित माहौल काफी पसंद आया और उन्होंने उत्तराखण्ड सरकार को धन्यवाद प्रेषित किया है।
शाहिद कपूर अर्थात बॉलीवुड के कबीर सिंह ने अपने एक ट्वीट में लिखा, “जर्सी का एक और शेड्यूल खत्म हो चुका है, मैं उत्तराखंड सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूँ जो उन्होंने हमें राज्य के कई खूबसूरत स्थानों में अपनी फिल्म के शेड्यूल को सुरक्षित रूप से शूट करने दिया और हमनें इसे सफल तरीके से पूरा कर लिया है।”
विदित रहे कि शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म ‘जर्सी’ तेलुगू रीमेक है। फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानाउरी ही कर रहे हैं। तेलुगू फिल्म ‘जर्सी इसी साल अप्रैल में रिलीज़ हुई थी। फिल्म की कहानी एक क्रिकेटर इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की कहानी क्रिकेट में होने वाली राजनीति और क्रिकेटर के संघर्ष को दिखाती है। इस फिल्म में क्रिकेटर के किरदार में शाहिद कपूर दोबारा दिखेंगे। इससे पहले साल 2009 में आई फिल्म दिल बोले हड़िप्पा में शाहिद ने क्रिकेटर का किरदार निभाया था।फिल्म जर्सी में मृणाल ठाकुर शाहिद की पत्नी के किरदार में नजर आयेंगी। वहीं फिल्म में पंकज कपूर भी होंगे, जो फिल्म में शाहिद के कोच के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म जर्सी का निर्देशन गौतम तिन्नानाउरी कर रहे हैं। इस फिल्म के तेलुगू वर्जन का भी निर्देशन गौतम ने ही किया है। इसके प्रॉड्यूसर अल्लू अरविंद, अमन गिल और दिल राजू हैं
149 total views, 1 views today