उत्तराखण्डविशेष
शाह शक्ति ब्रिगेड द्वारा सादगी के साथ मनाई गई गाँधी और शास्त्री की जयंती
आकाश ज्ञान वाटिका, 3 अक्टूबर, 2020, शनिवार। शाह शक्ति ब्रिगेड की प्रदेश कार्यकारिणी ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान उन्होंने दोनों नेताओं के जयंती पर हरिओम आश्रम करबारी ग्रांट मैं अनाथ बच्चों के साथ सादगी के सा
थ्र जयंती को मनाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के सत्य व अहिंसा के सिद्धांत हर दौर व स्थान में प्रासंगिक रहेंगे। गाँधी जी के विचारों ने भारत वर्ष ही नही संपूर्ण विश्व को मार्ग दिखाया है। गांधी जी के सत्याग्रह, ग्राम स्वराज, छूआछूत को समाप्त करने, नशा मुक्ति व महिला सशक्तीकरण से संबंधित विचार आज पहले से भी अधिक महत्वपूर्ण हो चुके हैं। ने कहा कि आज के भौतिकवादी युग में गाँधी जी के सत्य, अहिंसा व प्रेम के सिद्धान्त सर्व मान्य हैं। गाँधी जी ने विश्व बन्धुत्व का भी रास्ता लोगो को दिखाया था।
उन्होंने कहा कि आज के दौर में जरूरत है कि हम सब आपसी प्रेम व सद्भाव के साथ रहते हुए देश के विकास एवं नव निर्माण के लिए तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि सादगी के प्रति तथा जय जवान जय किसान का संदेश देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों एवं सिद्धान्तों को भी अपनी कार्य प्रणाली में उतारना चाहिए। हमारा जीवन सादगी भरा हो और हम समर्पण भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमे अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से देश व समाज हित में करना चाहिए, यहीं महापुरूषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस उपलक्ष मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमन बहुगुणा, प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र नवनि, प्रदेश महिला अध्यक्ष भावना अग्गरवाल,प्रदेश महासचिव अमन जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष भास्कर शंकधर, प्रदेश सयोजक सजल अगरवाल सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।
103 total views, 1 views today