उत्तराखण्डताज़ा खबरें
115 दिन सत्ता में रहते हुए 7 बार जुबान फिसली, अब खुद ही सत्ता से फिसल गए तीरथ सिंह रावत
आकाश ज्ञान वाटिका, 3 जुलाई 2021, शनिवार, हल्द्वानी। भाजपा के वरिष्ठ नेता तीरथ सिंह रावत को जिस उम्मीद से राज्य की कमान सौंपी गई थी। शायद, वह केंद्रीय नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। कभी अपने विवादित बयानों को लेकर तो कभी अन्य निर्णयों को लेकर। 115 दिन सत्ता में रहते हुए सात बार उनकी जुबान ऐसे फिसली की, वह खुद ही सत्ता से फिसल गए।
वैसे तो उनकी सादगी के बहुत किस्से हैं। जिसकी तारीफ भी होती रहती है। जो भी उनके मिलने जाता था, वह सहज ही उपलब्ध रहते थे, लेकिन मंचों में भाषण देते समय उनकी जब कब फिसल जाती थी। इसका अंदाजा उन्हें भी नहीं हो पाता था। इन्हीं अटपटे बयानों को लेकर पार्टी ही असहज हो जाती थी।
तीरथ के 7 विवादित बयान
- महिला की फटी जींस को देखकर हैरानी होती है…इससे समाज में क्या संदेश जाएगा?
- कोरोना के चरम पर होने के दौरान कहा था, कुंभ में सब लोग बेरोकटोक आ सकेंगे।
- हमें अमेरिका ने गुलाम बनाया।
- समय पर आपने बच्चे तो पैदा किए नहीं, जिनके 20 हैं, उन्हेंं ज्यादा राशन तो मिलेगा ही।
- कुंभ मेला बनारस में भी होता है।
- आजादी के बाद पहली बार चीनी मुफ्त मिलेगी
- उत्तराखंड के युवाओं को ऑक्सीजन मिल रही है।
688 total views, 1 views today