आज जनपद के नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषद क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों में किया गया व्यापक सेनिटाइजेशन
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 2 अगस्त 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु बाजारों, मण्डी परिसर, सार्वजनिक स्थानों, कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों में निरन्तर सेनिटाइजेशन के निर्देश नगर निगम एवं नगर पालिका परिषदों को दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने वालों पर नजर रखते हुए ऐसे व्यक्त्तियों पर चालान की कार्यवाही के निर्देश जिला प्रशासन की टीम को दिये गये हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषद क्षेत्रान्तर्गत बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, सब्जी मण्डियों, कार्यालयों, चिकित्सालयों एवं एटीएम में सेनिटाइजेशन किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जिला प्रशासन की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर कुल 46 व्यक्तियों के चालान किये गये, सभी चालान मसूरी में क्षेत्रान्तर्गत किये गये। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 581 व्यक्तियों के चालान किये गये। आज अपराह्न तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे 265 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 176 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। आज अपराह्न तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 129 व्यक्ति पहुँचे, इसी प्रकार देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 300 एवं काठगोदाम हेतु 280 व्यक्ति गये। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोल रूम में 25 काल प्राप्त हुई, सभी काल पास हेतु प्राप्त हुई। जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 11 मोबाईल वैन के माध्यम से 98 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्रान्तर्गत 55 ली० दुध विक्रय किया गया।
53 total views, 1 views today