वरिष्ठ फिजिशियन एवं समाजसेवी डॉ० शंकर दत्त जोशी ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से दी स्वास्थ्य सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी, पत्रकारों का किया सम्मान
देहरादून से लेकर सुदूर पहाड़ तक लोगों के स्वास्थ्य-सुधार के प्रति डॉक्टर जोशी का समर्पण किसी से छुपा नहीं है।
डॉ० शंकर दत्त जोशी के सामाजिक कार्यों में कंधे से कन्धा मिलाकर सहयोग देने का काम कर रहे हैं, “विचार एक नयी सोच” के सम्पादक एवं समाजसेवी राकेश बिजल्वान ने।
आकाश ज्ञान वाटिका, 30 जनवरी 2022, रविवार, देहरादून। उत्तराखंड के जाने-माने फिजिशियन एवं समाजसेवी डॉ० शंकर दत्त जोशी ने आज अपने जोगीवाला स्थित क्लिनिक में एक प्रेस वार्ता आहूत की। डॉ० जोशी ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से कोविड-19, ओमीक्रॉन के लक्षण एवं उससे बचाव के लिए लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने पत्रकारों के कार्यों की सराहना करते हुए उनके सम्मान में जलपान के साथ-साथ उन्हें सैनिटाइज़र, मास्क एवं कम्बल वितरित किये।
डॉक्टर (चिकित्सक) को वास्तव में धरती पर भगवान ही दूसरा रूप माना जाता है। डॉ० शंकर दत्त जोशी स्वास्थ्य एवं समाजसेवा के क्षेत्र में अपने आप में एक चिर-परिचित नाम है। जिन्होंने मेरठ कॉलेज से MBBS, MD करने के बाद पहाड़ की विषम परिस्थितियों के बीच अपना सेवा कार्य प्रारम्भ किया तथा पहाड़ के लोगों की कठिन जीवन शैली को देख जनसेवा का एक ऐसा जनून पैदा हुआ कि आज उत्तराखंड के जन-जन की जवान पर पहाड़-प्रेमी डॉ० एस.डी. जोशी का नाम लिया जाता है। देहरादून से लेकर सुदूर पहाड़ तक लोगों के स्वास्थ्य-सुधार के प्रति डॉक्टर जोशी का समर्पण किसी से छुपा नहीं है। आये दिन निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाना तो मानो इनका शौक बन गया हो।
कोरोना काल में डॉo जोशी के अनुभवों एवं श्रेष्ठ योग्यताओं का जो लाभ आम जन-मानस को प्राप्त हुआ उससे चिकित्सकों को भगवान का स्वरुप माने जाने की सार्थकता स्वतः ही सिद्ध हो जाती है। डॉ० एस.डी. जोशी ने पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और “हर घर स्वस्थ” के लिये “चलो गाँव की ओर” अभियान शुरू किया हुआ है। पहाड़ के दूरस्थ इलाकों में रह रहे लोग, जहाँ अभी तक स्वास्थ्य सेवायें नहीं पहुँच पाई है, उन लोगों तक ‘चलो गाँव की ओर’ मुहिम के जरिए निःशुल्क स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराई जा रही है। डॉक्टर जोशी ने कहना है कि पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल किये जाने को लेकर सरकार के साथ-साथ हम सभी डॉक्टरों को भी अपने स्तर से योगदान देना होगा। उनकी इस मुहीम में उनके कंधे से कन्धा मिलाकर सहयोग देने का काम किया है, “विचार एक नयी सोच” के सम्पादक राकेश बिजल्वान ने।
इतना ही नहीं, डॉ० एस.डी. जोशी की मधुर बाणी, सौम्य स्वभाव के कारण उनके पॉलीक्लिनिक में आने वाले मरीजों को एक नयी ऊर्जा मिलती है। अपनी संस्कृति, सभ्यता एवं भाषा के प्रति भी डॉक्टर जोशी का बहुत ज्यादा लगाव है। यही कारण है कि विलक्षण प्रतिभा के धनी डॉ० जोशी को आज भी पहाड़ से लेकर शहर तक के सभी लोग बहुत सम्मान देते हैं एवं प्यार करते हैं।
इस अवसर पर “विचार एक नयी सोच” के सम्पादक एवं समाजसेवी राकेश बिजल्वान, वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार मनोज इष्टवाल, आकाश ज्ञान वाटिका के संपादक घनश्याम जोशी, डी.डी. न्यूज़ के रिपोर्टर/वरिष्ठ पत्रकार अवधेश नौटियाल, अलोक शर्मा, रमन जायसवाल, पर्वतजन के रिपोर्टर विजय रावत, हरीश कंडवाल ‘मनखी’, आशीष नेगी, दीपक धीमान आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
सम्बंधित खबर के लिए क्लिक करें : https://akashgyanvatika.com/test/commendable-campaign-of-dr-shankar-dutt-joshi-swasth-ghar-swasth-uttarakhand/
1,801 total views, 1 views today